उत्तर प्रदेश

पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई बापूजी/शास्त्रीजी की जयंती

आज 2 अक्टूबर के दिन गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर पूरे तहसील में उल्लास एवं हर्ष के साथ जयंती मनाई गई प्रा. वि. सेमरी वि.ख.खुनियांव तहसील वासी सि.नगर में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री विकास ओक्षा के निर्देशन मे बड़े हर्षोल्लास के साथ गांधी जयन्ती और लालबहादुर शास्त्री जयन्ती का आयोजन किया गया। छात्रों और अध्यापको द्वारा पूरे ग्राम मे प्रभातफेरी निकाली गयी तथा गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गयीं।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री ओम प्रकाश मिश्र के निर्देशानुसार छात्रों द्वारा चित्रकला और निबन्ध प्रतियोगिता कराई गयी, विद्यालय में श्रमदान एवं स्वछंजली कार्यक्रम किया गया। प्र.प्र.अ. द्वारा बच्चो को प्रांगण मे गाँधी जी के आदर्श मूल्यों, अहिंसात्मक, सत्याग्रह,आंदोलन और उनके जीवन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण घटनाओं को अवगत कराया गया। उपर्युक्त कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत अध्यक्ष श्री रमापति पाण्डेय ,प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री विकास ओझा, स.अ. श्री पार्थेश्वर सिंह, शिक्षा मित्र श्री रामनरायन, रसोइया, समस्त छात्र ,तथा समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति शोभनीय रही।

कार्यक्रम सभा में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों और छात्रों मिष्टान्न वितरित करते हुए सभा को समापन किया गया।।इसी क्रम में बासी ब्लॉक के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरैया नानकार, वासी नगर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सोनारी, प्राथमिक विद्यालय बांसी प्रथम , बी र सी वासी आदि नगर एवं गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालयों पर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूरे हर्ष के साथ मनाए जाने की खबरें लगातार मिलती रही.

Fatehpur Firing News : जमीनी विवाद में बरसी गोलियां , 6 की मौत, गांव हुआ छावनी में तब्दील!

 

Brijesh Kumar