छठ पर्व पर अंधेरे में रहा बरहज नगर

Updated: 21/11/2023 at 2:06 PM
chhath puja
बरहज, देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में जहां सरयू के पावन तट पर माता बहनों द्वारा छठ पूजा किया जा रहा था और नगर के दसों घाट खुब सजाया गया था वही पूरा नगर लेकर सरयू तट अंधेरे में रहा। आपको बताते चले की उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने कहा था कि दीपावली से लेकर छठ पूजा तक बिजली 24 घंटे उपलब्ध रहेगी लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश को नकारते हुए बरहज नगर के विद्युत विभाग द्वारा रात को 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक विद्युत सप्लाई गुल रही जहां बरहज नगर के सरयू घाट पर नगर से ग्रामीण अंचलों से भी काफी तादात में श्रद्धालु जन आते हैं ।ऐसी स्थिति में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन मिलाने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन अधिकारियों का फोन नहीं उठा ऐसी स्थिति में आस्था की ऐसे महान पर्व पर ऐसा क्यों हुआ इसका कोई जवाब नहीं मिल पा रहा है जिम्मेदार लोग फोन उठाने में असमर्थ है जवाब दे ही किसकी बनती है यह तो सरकार में बैठे अधिकारी गण ही जाने।
First Published on: 21/11/2023 at 2:06 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India