ट्रक हादसे में वृद्ध की मौत बरहज पैना गांव का मामला…
बरहज संवाददाता की रिपोर्ट।
बरहज- तहसील बरहज जनपद देवरिया 23 मार्च 2022 को सुबह 8:00 बजे के करीब ट्रक हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक विदेशी प्रसाद (70 वर्ष) स्वर्गीय पुत्र अल्गु प्रसाद निवासी बरहज क्षेत्र ग्राम पैना बीच पट्टी, निवासी ,सुबह करीब 8:00 बजे ग्राम पैना क्षेत्र में शिव थान के पास मेडिकल स्टोर पर दवा के लिए जा रहे थे बरहज की तरफ से तेज गति से आ रहे हैं ट्रक , ग्राम पैना प्रथमिक कन्या विद्यालय के करीब वृद्ध विदेशी प्रसाद ट्रक की चपेट में आ गए जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रक चालक एवं ट्रक को ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया। ट्रक का नंबर up 64-AT-9191 है । सूचना मिलने पर तत्काल बरहज एसएचओ तेज प्रताप जगन्नाथ सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के पोस्टमार्टम के लिए देवरिया सदर भेज दिया। वही ट्रक को। गोलू मार्क ईट के भट्टे पर ग्रामीणों ने ट्रक को खड़ा करवा दिया। बरहज एसएचओ तेजप्रताप जगन्नाथ सिंह के साथ टीम में मौजूद कांस्टेबल दीपक कुमार यादव, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल सोनित शर्मा, ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने ले आए।
इस घटना के बाद गांव का माहौल काफी गमगीन हो गया। विदेशी प्रसाद की मौत की खबर सुनकर उनकी पत्नी चंदेईया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के 4 पुत्र हैं श्याम सुंदर, संजय, संतोष, एवं सूरज जिनका इस हादसे के बाद अपने बीच अपने पिता का नहीं होने का गम उन्हें जिंदगी भर रुलाता रहेगा।
Discussion about this post