उत्तर प्रदेश

बरहज की अध्यक्ष श्वेता जयसवाल ने बाबू मोहन सिंह पार्क में सिलापट का किया लोकार्पण

बरहज। देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में आजादी के 75 में महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जयसवाल ने बाबू मोहन सिंह पार्क में सिलापट का लोकार्पण किया उन्होंने कहा कि जीवन का प्रत्येक दिन समय एक एक क्षण मातृभूमि के लिए जीना और उनके बताए हुए मार्गों पर चलना आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी मातृभूमि के स्वतंत्रता सेनानियों बलिदानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण प्राणों की आहुति दिया और देश के गौरव की रक्षा की उन सभी को शत-शत नमन करती हूं साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को भी शपथ दिलाया कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम पहले बेचू साहू के पोखरे के लिए निर्धारित था लेकिन वहां अमरेंद्र गुप्त के विरोध के बाद मुझे यह कार्यक्रम बाबू मोहन सिंह पार्क में करना पड़ रहा है इस कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्णा पांडेय, श्याम सुंदर जायसवाल, महेश यादव, मनोज गुप्ता ,जोखन प्रसाद, संतोष गहमरी के साथ-साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

 

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra