बरहज का रेलवे स्टेशन का मुसाफिर खाना बना नशेड़ियों का अड्डा

Updated: 06/08/2023 at 8:52 PM
IMG-20230806-WA0096

बरहज। देवरिया बरहज रेल प्रशासन के ढुलमुल रवैए के चलते बरहज रेलवे स्टेशन का मुसाफिरखाना नशेड़ीयों का अड्डा बन चुका है पहले पुलिस एंटी रोमियो टीमें अभियान के तहत दबिश देती थी जो इस समय बंद है जिसकी वजह से नशा करने वालो के लिए मुनासिब जगह बन गई है मुसाफिर खाने के बगल से होकर देईडीहां, नदुआ छपरा सहित तमाम क्षेत्र की महिलाएं एवं छात्र छात्राएं आती जाती रहती हैं जिसे देखकर नशेड़ी उल्टी सीधी बातें करते रहते हैं यह रास्ता हमेशा सुनसान रहता है ट्रेन के आने और जाने पर ही थोड़ी देर तक चहल पहल दिखाई देता है।      आपको बता दें,कि मुसाफिर खाने के अंदर की हालत यह है कि तमाम शराब की शीशियां चिलम सिगरेट माचिस निडील तथा आपत्तिजनक सामानों के साथ प्लास्टिक की गिलास बिखरा हुआ पड़ा है अंग्रेजों के जमाने का मुसाफिरखाना एवं शौचालय बना हुआ है जो आज जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है रेल प्रशासन यदि इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो किसी भी दिन कोई अनहोनी घटना हो सकती है रेलवे सुरक्षा बल भटनी के निरीक्षक पीके पाण्डेय ने कहा कि छापे मारी कर कार्रवाई की जाएगी।

 

First Published on: 06/08/2023 at 8:52 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India