उत्तर प्रदेश

रहें सावधान अन्यथा आधुनिक यंत्र से आपका हो जाएगा चालान

देवरिया। अगर आप देवरिया की सड़कों पर दोपहिया वाहन या चार पहिया वाहन लेकर निकलते हैं तो यातायात के नियमों का पालन जरूर करें, ऐसा नहीं करने पर आप की जेब कभी भी ढीली पड़ सकती है।अब शहर के कई जगहों पर सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर आपका चालान कट सकता है शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस को आधुनिक यंत्र आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया गया है। 

वहीं, शहर में सड़क जाम की समस्या से निपटने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने बड़े कदम उठाए हैं।अब शहर मे ऐसे टू-व्हीलर्स को बहुत दूर से ही यातायात पुलिस का यंत्र पहचानने में सक्षम है जिन गाड़ियों में किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है। अब पुलिस इन्हें ढूंढकर चालान काट रही है। ऐसी बाइक्स दूर से ही पहचान में आ जाती हैं। 

नए ट्रैफिक नियमों को लेकर अब पुलिस काफी सख्त हो गई है। जिसके चलते टू-व्हीलर्स राइडर के तगड़े चालान कट रहे हैं। इनमें सभी तरह की मोटरसाइकल और स्कूटर्स शामिल हैं। दरअसल, जिन गाड़ियों में किसी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है, टू व्हीलर पर ट्रिपल सवारी, रांग साइड, बिना सिट बेल्ट के चल रहें हैं तो पुलिस इन्हें ढूंढकर चालान काट रही है। ऐसी बाइक्स या फोर व्हीलर दूर से ही पहचान में आ जाती हैं। साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल करने और सजा का भी प्रावधान है। ऐसे में आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है या यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं तब आपको सतर्क रहने की जरूरत है, या यूं कहा जाए कि उस मॉडिफिकेशन को तुरंत हटा लीजिए या यातायात नियमों का पालन किजिए।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi