खीरी, पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी एवं क्षेत्राधिकारी गोला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध शस्त्रों के निर्माण/परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भीरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 07.10.2023 व 08.10.2023 को 07 नफर अभियुक्तगण
1. बली उल्लाह खाँ उर्फ डाक्टर पुत्र सम्सुलहसन खाँ नि0ग्राम शेरपुर कंडा पूरनपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत,
2. मोहम्मद सादाब पुत्र सम्सुलहन खाँ नि0ग्राम शेरपुर कंडा पूरनपुर थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत,
3. मोहम्मद सलीम पुत्र सरफुदीन नि0ग्राम जहानपुर थाना गोला जनपद खीरी को 132 ग्राम अवैध स्मैक तथा एक अदद देशी तमंचा .
315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अदद नाजायज चाकू व एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू, 03 अदद मोबाइल फोन एन्ड्राइड, एक अदद कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक अदद होंडा कार सीटी रंग काला रजि0 नं0 UP 21 BA 1545 को अन्तर्गत धारा 207 MV Act मे सीज किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण उपरोक्त के विरूध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 498/2023 धारा 8/22 NDPS Act व 3/25 A Act व 4/25 A Act पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त 4. कमलजीत सिंह उर्फ बिल्ला पुत्र लखविन्दर नि0ग्राम जहानपुर दाउदपुर थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी को 02 अदद पुलिन्दा मे करीब 12 ग्राम अल्फासेफ पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मु0अ0सं0 497/2023 धारा 8/21 NDPS Act पंजीकृत किया गया तथा 1. मैजर सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सरनैल सिंह नि0ग्राम निवासी ग्राम बेलवा मलूकापुर थाना भीरा जनपद खीरी, 2. हरप्रीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र हरजिन्दर सिंह नि0ग्राम दरियाबाद थाना भीरा जिला खीरी, 3. हमीर हसन पुत्र अब्दूल हसन निवासी मो0 राजेन्द्र नगर थाना गोला जनपद खीरी को 03 बण्डल मे कुल 163 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, एक फोन पे QR CODE, एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, 3 एन्ड्राइडव मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक ऐस (छोटा हाथी) रजि0 नं0 UP 31 AT 5149 को अन्तर्गत धारा 207 MV Act मे सीज किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
मुकदमा विवरण
बरामदगी विवरण
अभियुक्त गणों के कब्जे से 132 ग्राम अवैध स्मैक तथा एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 02 अदद नाजायज चाकू व एक अदद इलैक्ट्रानिक तराजू, 03 अदद मोबाइल फोन एन्ड्राइड, एक अदद कीपैड मोबाइल फोन के03 बण्डल मे कुल 163 ग्राम स्मैक, एक इलैक्ट्रानिक तराजू, एक फोन पे QR CODE, एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, 3 एन्ड्राइडव मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया साथ तथा एक होंडा कार रजि0 नं0 UP 21 BA 1545 को अन्तर्गत धारा 207 MV Act व एक ऐस (छोटा हाथी) रजि0 नं0 UP 31 AT 5149 को अन्तर्गत धारा 207 MV Act मे सीज किया गया ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण