पुनीत कुमार पांडेय की रिपोर्ट
देवरिया। मंगलवार की सुबह बनकटा थानाक्षेत्र के एक गांव में बिहार पुलिस ने छापेमारी कर भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के अहिरौली बघेल निवासी भाजपा नेता प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया।मंगलवार की सुबह पड़ोसी प्रांत बिहार के गोपालगंज जनपद के फुलवरिया थाना की पुलिस यूपी में शराब तस्कर के मामले में वांछित चल रहा है एक शराब माफिया को गिरफ्तार करने के लिए डेरा डाल दिया। मुखविर की सूचना पर पुलिस बनकटा थाना रोड़ में पहुंची।इसी बीच उक्त शराब तस्कर आते दिखा।पुलिस को देखते वह भागने लगा। इसी बीच पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और गाड़ी में बैठा कर बिहार के लिए रवाना हो गई।थानाध्यक्ष बनकटा मुकेश मिश्र ने बताया की बिहार पुलिस की टीम आई थी। उक्त तस्कर बिहार में कई मामलों में वांछित था।