आज भाजपा सलेमपुर मंडल द्वारा सलेमपुर डाक बंगले में भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक की गई जिसमेंप्र देश महामंत्री अनूप गुप्ता ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए हर एक बूथ पर ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोड़ने का काम करे। बूथ कार्यकर्ता की ताकत उसके अपने बूथ पर जुड़े सदस्य ही होते हैं। जिससे पार्टी की नींव मजबूत होगी और प्रदेश के नागरिकों को भाजपा की एक सशक्त और मजबूत सरकार मिलेगी। आम जनमानस को पार्टी सदस्यता अभियान से जोड़ने के लिए फोन नंबर 7505403403 जारी किया गया है। जिस पर मिस्ड कॉल करके ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी की लाभकारी नीतियों और योजनाओं को बताते हुए जोड़ने का काम करें। गरीबों को दी जा रही राशन योजना हो या युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमों के विकास के लिए उपलब्ध कराए जा रहे स्वर्णिम अवसर हो।
शक्ति केंद्र प्रमुख और प्रभारी कार्यकर्ता निर्माण की प्रक्रिया में काम करते है।शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी अगर बूथों पर प्रवास करेंगे तो बूथ कमेटी सक्रिय होगी।शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी बूथों पर जाये और लोगो से संवाद करे।क्योंकि पार्टी का सारा काम बूथों पर ही निर्भर करता है।अगर हमारा बूथ सक्रिय है तो हम चुनाव जीत जायेंगे और पुनः उत्तर प्रदेश में सरकार भाजपा की होगी।
जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि हर बूथों पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाना है।बूथ के अध्यक्ष और प्रभारी और बूथ का बीएलए 2 पार्टी का त्रिदेव है,जिसके बल पर हम 2022 के चुनाव में 300 पार करेंगे।शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक आपस मे बूथों का बंटवारा करके काम करेंगे तो पार्टी का काम और आसानी से जमीन तक पहुच जायेगा।
उक्त बैठक को विधायक काली प्रसाद,मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल,संजय दुबे,विधानसभा प्रभारी बब्बन सिंह रघुवंशी,रामदास मिश्र,भानु प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया।
बैठक में विस्तारक मोनू गोंड,त्रिपुणायक विश्वकर्मा,अभिषेक जायसवाल,निर्मला गौतम,रामनरेश पासवान,सम्पूर्णानन्द गुप्ता,विमलेश पाल,मंजू पासवान,मिथिलेश बाबा,अमरनाथ पाल,अजय गौतम,राजेश रावत,ओमप्रकाश यादव,तारकेश्वर नाथ तिवारी,रविशंकर मिश्र,रत्नेश मिश्र,अशोक तिवारी,अजय दुबे वत्स,अनूप मिश्रा,विकास रौनियार,शिवकुमार राजभर,अवधेश मद्देशिया,पिंटू तिवारी,अजित मिश्र,कन्हैया मिश्र,उमाकांत मिश्र,मनोज सिंह,राघवेंद्र पासवान,दीपक श्रीवास्तव,अरविंद तिवारी,बिपिन चन्द्रा,सिंटू सिंह,चेतन सिंह,अमित उपाध्याय,रविराज चौहान,अशोक सिंह,राकेश राय,धर्मप्रकाश पांडेय,चंचल मिश्र,अमित सिंह,ओमप्रकाश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post