उत्तर प्रदेश

अमरजीत कनौजिया ने लगाया ब्लॉक प्रमुख के पति पर प्रताड़ना करने का आरोप

लार देवरिया :  बरडीहा परसुराम निवासी अमरजीत प्रसाद कनौजिया ने ब्लॉक प्रमुख लार के पति बबलू सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे चाचा को ग्राम पंचायत चुनाव के समय से ही बबलू सिंह के द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा लेकिन उनके प्रताड़ित के बाद भी मेरे चाचा शिवचंन प्रसाद कनौजिया ग्राम प्रधान चुने गए उसके बाद मेरे ग्राम सभा से ही बबलू सिंह की पत्नी ब्लॉक प्रमुख हो गई तब से लेकर मेरे चाचा शिवचंद प्रसाद कनौजिया का लगातार विरोध करते रहे जो भी उनके द्वारा काम कराया गया उसका भुगतान ब्लॉक प्रमुख पति के द्वारा नहीं होने दिया गया जिसके शिकायत मैंने लिखित रूप से विभाग के संबंधित अधिकारियों के सहित मानवाधिकार आयोग को किया है लेकिन अब तक हमें कहीं से न्याय नहीं मिला है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे चाचा का ब्लॉक प्रमुख पति के द्वारा इतना मानसिक प्रसारण किया गया कि हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। यही नहीं उन्होंने अपने चाचा शिवचंद कनौजिया का हत्यारा भी अपने वक्तव्य में ब्लॉक प्रमुख पति को बताया।

रानी दुर्गावती टाइगर बाजार में वन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

वही लार प्रधान संघ के अध्यक्ष शुनिल शाह ने शिवचंद कनौजिया के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बताया की ब्लॉक प्रमुख पति के प्रताड़ना के शिकार के चलते शिवचंद कनौजिया की हृदय गति रुक गई और उनकी मौत हो गई उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि जो भी ग्राम सभा के विकास संबंधित कार्य शिवचंन कनौजिया के द्वारा कराया गया उसका भुगतान ब्लॉक प्रमुख पति के द्वारा नहीं होने दिया गया यही नहीं उन्होंने बताया कि हम लोगों ने डीपीआरओ सहित विभाग के संबंधित अधिकारियों को इसकी कई बार लिखित शिकायत भी कर चुके हैं कि प्रकरण का जांच कर कर उचित कार्रवाई किया जाए लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते इसका जांच अब तक नहीं हो पाया है आरोपों में उन्होंने ब्लॉक प्रमुख पति के ऊपर निशाना साधते हुए बताया कि दर्जनों प्रधान उनके निशाने पर हैं और हमें भी गाड़ी से कुचलवा कर मार डालने की बात कही जा रही है।
शिवचंद कनौजिया के पीड़ित पुत्र में ब्लॉक प्रमुख पति बबलू सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पिता को कई बार बबलू सिंह के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी एक बार उनके अंगरक्षक के द्वारा हमला भी किया गया था लेकिन मेरे पिता वहां से अपना जान बचाकर भाग गए थे मानसिक प्रताना के चलते उनकी मौत हो गई है हम मैं इकलौता पुत्र हूं चार बहने हैं अभी किसी की शादी नहीं हुई है अधजल में ही मेरे पिता हम सभी को छोड़कर के इस दुनिया से चले गए यह सब कहने के बाद बबलू सिंह पर आरोप लगाते हुए पूरा परिवार विलाप करने लगा।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team