आयोजित हुआ ब्लाक स्तरीय बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता

Updated: 09/10/2023 at 6:45 PM
क्रीड़ा प्रतियोगिता

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने दिखाई हुनर

भाटपार रानी, देवरिया। सोमवार को बनकटा ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय लोनार कपरदार के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक के सैकड़ों विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो, दौड़, अंताक्षरी,एकांकी, लोकगीत तथा पीटी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक विद्यालय कबड्डी बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय परसिया छितनी सिंह तथा बालिका संवर्ग में प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही खो -खो बालक संवर्ग में नोनार कपरदार की टीम अव्वल रही। वहीं पीटी में कंपोजिट विद्यालय बंगरा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।नोनार कपरदार के ग्राम प्रधान रमेश कुशवाहा ने आए हुए अतिथियों, शिक्षकों व छात्र छात्राओं के लिए नाश्ता और भोजन का बेहतर इंतजाम किया।

प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में पीटीआई बनकटा सुरेन्द्र सिंह व प्रधानाध्यापक चन्द्रशेखर प्रसाद का विशेष योगदान रहा। खण्ड शिक्षाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने स्काउट गाइड का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराय। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल छात्र-छात्राओं के शारीरिक विकास के लिए बेहद जरूरी है। खेल द्वारा छात्र-छात्राओं को बेहतर पढ़ाई के लिए ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।इस दौरान पूर्व जिला जज अशोक सिंह कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख बिंदा सिंह कुशवाहा, डॉ. अरविंद सहाय, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामजी यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश कुमार दीक्षित, मंत्री विंध्याचल यादव,जियाउल्लाह अंसारी,एआरपी लल्लन सिंह, राजेश कुमार, संजय उपाध्याय, हरिश्चंद सिंह, अजित यादव, विजय गिरी, अभय सिंह, कमलेश प्रसाद, विपिन बिहारी, दिलीप सिंह, जनार्दन प्रसाद, नूर आलम, विवेक मिश्र, उमेश यादव, गोविन्द, रमेश यादव, जमशेद अंसारी, राम शरण प्रसाद,अजय कुमार,रविशंकर सहित भारी संख्या में शिक्षक गण मौजूद रहे।

देवरिया फतेहपुर कांड : प्रेम यादव के समर्थक द्वारा नारेबाजी !

First Published on: 09/10/2023 at 6:45 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India