देवरिया। अक्सर लोग जल्दीबाजी में अपना ही नुकसान करने पर उतारू हो जाते हैं। चलती सड़कों पर लागातार यह देखा जाता है कि लोग जल्दीबाजी में दाएं बाएं देखे बिना सड़क को क्रास करने की भूल कर बैठते हैं और सड़क दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।ऐसा ही एक मामला देवरिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के सलेमपुर रोड स्थित जेल और आइटीआइ कलेज के बीच गुप्ता बिल्डिंग मटेरियल के ठीक सामने का है। यह सड़क श्री राधे लान दानोपूर भी जाती है यहां लोगों ने अपने निजी फायदे और जल्दबाजी के लिए डिवाइडर को तोड़ कर क्रासिंग बना दिया। पहले तो यह क्रासिंग केवल दोपहिया वाहनों के जाने भर का ही था अब इस क्रासिंग से चार पहिया वाहन तक आसानी से पार कर रहे हैं। यही नहीं इसी क्रासिंग से लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चे भी आते जाते हैं। मजे की बात तो यह है कि यह क्रासिंग डिवाइर तोड़ कर लोगों द्वारा बनाया गया है जिसका रूप क्रासिंग जैसा नहीं है जिससे दुर्घटनाएं होने कि संभावना बढ़ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे संज्ञान में लेते हुए क्रासिंग का रुप दे देना चाहिए ताकि दुर से ही मालूम हो जाऐ की यहां क्रासिंग है और कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके।