उत्तर प्रदेश

टूटी सड़कें फूटी किस्मत

सलेमपुर देवरिया: सरकार के तरफ से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की भले ही बात की जा रही हो लेकिन अगर देवरिया जनपद की लार बलिया होते हुए रेवली को जोड़ने वाली सड़क की बात की जाए तो यहां सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिससे राहगीर हर समय होते रहते हैं स्थानीय लोगों ने सांसद पर निशाना साधते हुए बताया कि यहां के राजनेता सिर्फ चुनाव के समय अपने सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए जनता के बीच आते हैं लेकिन अगर सड़कों की बात की जाए तो सड़कें इस प्रकार से बनी हुई है कि यदि किसी महिला को इस सड़कों से गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए ले जाया जाता है तो उन्हें नाना प्रकार की दिक्कतें होती हैं .

लेकिन फिर भी हम लोग किसी तरह से अपनी इस बदहाल जीवन को जीने के लिए विवश हैं यश 10 वर्षों से इस तरह से गड्ढा बना हुआ है लेकिन सिर्फ दस्तावेज में बनवाने का आश्वासन दिया जाता है यही नहीं लोगों का आरोप है इस समय बरसात एक बहाना बना हुआ है और सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं।

Beauty Parlour Course : ब्यूटी पार्लर कोर्स ऑनलाइन फ्री

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay