मदनपुर, देवरिया। मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पीड़रा में खेत की रखवाली कर रहे किसान की देर रात में पुरानी रंजिश के चलते पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जानकारी होने पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। घटना में शामिल तीन संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। क्षेत्राधिकारी रुदपुर अंशुमान श्रीवास्तव मौके पर मौजूद हैं।
पीड़रा गांव के निवासी चन्द्रशेखर यादव 55 वर्ष पुत्र राजबल्ल गांव के सिवाने पर स्थित खेत का पलेवा करने के लिए बोरिंग पर मोटर लगाए थे। शनिवार की रात मोटर की रखवाली के लिए घर से गए किन्तु वापस नही लौटे। रविवार की सुबह जब परिजन तलाश करते खेत मे गए तो वहां शव देख दहाड़े मार कर रोने लगे। जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। घटना की जकनकारी होते ही प्रभारी निरीक्षक नवीन चौधरी घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए। उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच वारदात की जानकारी लिए। मिली जानकारी के आधार पर तीन संदिग्ध को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।