गोरखपुर समाजवादी पार्टी के बेतियाहता स्तिथ कार्यालय पर आपातकाल बैठक कर चिल्लूपार के साथ बार के विधायक रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्व.पंडित हरिशंकर तिवारी की जयंती 5 अगस्त पर उनकी प्रतिमा लगाने के प्रस्तावित स्थापना स्थल (गाँव टाडा) को भाजपा सरकार द्वारा तुड़वा देने की घोर निंदा की गई बैठक की अध्यक्षता शब्बीर क़ुरैशी तथा संचालन बृजनाथ मौर्य ने किया महानगर अध्यक्ष शब्बीर क़ुरैशी ने कहा कि यूपी की राजनीति का बड़ा नाम रहें हैं पूर्व मंत्री स्व पंडित हरिशंकर तिवारी जी की प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे का गोरखपुर ज़िला प्रशासन द्वारा बुलडोज़र से ध्वस्त कराना बेहद निंदनीय कृत्य है योगी सरकार की यह कारवाई जातीय भावना ज़बरदस्ती व राजनीति से प्रेरित है यह सत्ता के अहंकार की पराकाष्ठा है.
बै.ठक में मुख्य रूप से.अखिलेश यादव पूर्व ज़िला महासचिव.अरविंद दत्त शुक्ला.अशोक चौधरी.सच्चिदानंद यादव.गविष दुबे.हीरा लाल यादव.अविनाश तिवारी.अशोक शुक्ला.रौनक़ श्रीवास्तव.इमरान ख़ान.इमरान दानिश अंसारी.संतोष गौड़.राहुल यादव.नित्यानंद यादव.अली हुसैन मैना.मनोज पांडेय.एजाज़ अहमद.महेंद्र यादव.धनंजय सिंह सैथवार.परविंद कुमार यादव.राजेश निषाद.अमित चौहान.बी डी अंसारी.अमित शर्मा.सहित तमाम कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहें.