बरहज देवरिया : कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरहज पुलिस ने क्षेत्राधिकारी अंशुमान श्रीवास्तव के नेतृत्व में परसिया देवार पहुंचकर भारी मात्रा में शराब बनाने वाले सामग्रियों को नष्ट करते हुए 24 क्विंटल लहान को नष्ट किया शनिवार को कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देश पर बरहज पुलिस ने परसिया देवार के सिवान में जाकर शराब बनाने वाली दो भट्टीयो को नष्ट करते हुए शराब बनाने की सामग्री मैं 24 क्विंटल लहंगो नष्ट किया गया जिसको देखकर शराब बनाने वालों के होश उड़ गए हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के द्वारा सुर्खियों में बने रहने के लिए लगातार कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाए जाते हैं उससे पहले ही कहीं ना कहीं शराब बनाने वालों को भनक हो जाती है जिससे भी मौके से फरार हो जाते हैं और पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगती यदि पुलिस अपराध सच में रोकना चाहती तो कच्ची शराब से मौत की घटना पूरे देश में कहीं सामने नहीं आती लेकिन यहां तो सिर्फ दिखावे के लिए कच्ची शराब पर रोक लगाई जा रही है बाकी समय में पुलिस के लोग ही शराब छुड़ाने का काम करते हैं जो इनके अधिकारी नहीं जानते संपर्क सूत्रों की माने तो परसिया देवा रही नहीं कपरवार और कटईलवा गांव के उस पार हर घर में कच्ची शराब बनाने का कारोबार किया जाता है लेकिन पुलिस सब जानते हुए मूकदर्शक बनी रहती है केवल चुनाव के समय शराब के विरुद्ध धरपकड़ होता है।
THE FACE OF INDIA is a leading Newspaper, Magazine Based company in the vernacular online space. Launched in 2016, www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.