उत्तर प्रदेश

खाद्य सचल दल द्वारा चलाया गया अभियान

बरहज ,देवरिया ।आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में तथा तत्क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन मे हलाल प्रमाणन सम्बन्धी खाद्य पदार्थो को तत्काल प्रतिबन्धित किये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग आज लगभग 08 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुये हलाल प्रमाणीकरण पाए गए खाद्य पदार्थ मेहरान ब्रांड मसाले के कुल 130 पैकेट विभिन्न प्रकार के तथा इसकी कुल मात्रा 6 किलो 900 ग्राम थी तथा कुल मूल्य 9800.00रुपए था, को विक्रेता की उपस्थिति और सहमति के उपरांत नष्ट करवा दिया गया ।

खाद्य सचल दल के द्वारा सीसी रोड स्थित रिलायंस स्टोर का निरीक्षण किया गया तो वहां पर हलाल प्रमाणीकरण के खाद्य उत्पाद नहीं पाए गए तथा उसके उपरांत गृहस्थी प्रोविजनल स्टोर, विशाल मेगा मार्ट, वी-मार्ट, डीलक्स एजेंसी, स्टार बेकर्स(समस्त देवरिया शहर) के निरीक्षण किए गए तथा वहां पर समस्त खाद्य पदार्थों के लेवल को हलाल प्रमाणीकरण हेतु सावधानी पूर्वक निरीक्षित किया गया परंतु उपरोक्त प्रमाणीकरण का कोई उत्पाद नहीं पाया गया , रामलीला रोड एस एस मॉल के निरीक्षण में, मेहरान ब्रांड कोरमा मसाला 50 पैकेट, हिंदुस्तानी बिरयानी मसाला 22 पैकेट, शीर खुरमा मैक्स 4 पैकेट मसाला कुल 74 पैकेट पाए गए जिनको विक्रेता की उपस्थिति में नष्ट कराया गया, इसी प्रकार प्राप्त अभिसूचना में अमन गेट पर मोहम्मद आलम के प्रतिष्ठान से चिकन टिक्का मसाला 62 पैकेट मेहरान ब्रांड पाया गया उसको भी विक्रेता की उपस्थिति में उनके खाद्य परिसर में ही नष्ट कराया गया।

उपरोक्त अभियान अग्रिम आदेशों तक चलेगा, उपरोक्त अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड 2 विनय कुमार सहाय जनपद देवरिया द्वारा किया गया तथा खाद्य सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव उपस्थित थे

 

 

Vinay Mishra