शहनेयज़ अहमद
मड़ियाहूं ,जौनपुर स्थानीय नगर के पीजी कॉलेज में आज सीएटीसी 324 का रंगारंग एवं भव्य समापन हुआ ।कैंप कमांडेंट कर्नल एनएस नेगी ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ लीला तिवारी का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात स्वागत गीत 16 सॉन्ग ग्रुप सांग सोलो डांस ग्रुप डांस आदि विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके पाठक ने स्वागत किया। कार्यक्रम में कालेज के प्रबंधक श्री अपूर्व तिवारी जमालपुर इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सूर्यभान सिंह बीएनबी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल हाकिम यादव ,शिवाकांत तिवारी, अरविंद सिंह ,मेजर आरपी सिंह, मेजर शिव शंकर मिश्रा के साथ-साथ सर्वाधिक सक्रिय रहने वाले एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफ शेयर एम सक्सेना ,सेकंड पुष्कर दुबे, अभिषेक सिंह ,सूबेदार मेजर गुरदयाल सिंह आदि उपस्थित रहे। डिप्टी कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल नीलांश पंत ने कैडेटों को भावी जीवन को सुखद बनाने की शिक्षा दी।
गार्ड ऑफ ऑनर में प्रथम स्थान 98 यूपी बटालियन के कैडेटों को मिला जबकि 16 का मेडल अंकित पाठक ग्रुप सांग रचना मौर्या, सोलो डांस कोमल मिश्रा, ग्रुप डांस आयत खान को मेडल कैंप कमांडेंट द्वारा प्रदान किया गया ।
बेस्ट कैडेट का पुरस्कार शुभम पाल बदलापुर बेस्ट फायर मनीष यादव मड़ियाहूं पीजी कॉलेज को मिला कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के एनसीसी अधिकारी तथा प्राचार्य प्रोफेसर एसके पाठक ने सभी आगंतुकों के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया