उत्तर प्रदेश

सीडीओ ने की जनपद के कृषि यंत्र विक्रेताओं के साथ आवश्यक बैठक

सभी विक्रेताओ को अपनी फर्म पर कृषि यंत्रों का स्टॉक एवं कृषि यंत्रों का रेट बोर्ड पर अंकित करना अनिवार्य

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं जनपद के समस्त कृषि यंत्र विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी उपस्थित डीलरों को निर्देशित किया कि वे सभी विक्रेता अपनी फर्म पर कृषि यंत्रों का स्टॉक एवं कृषि यंत्रों का रेट बोर्ड पर जरूर अंकित करें और किसी भी किसान से रेट बोर्ड पर अंकित मूल्य से अधिक न लिया जाय। सभी विक्रेता दिये गये निर्देशों का पालन करें, अन्यथा फर्मों का औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में उप कृषि निदेशक ने सभी कृषि यंत्र विक्रेताओं को बताया कि जितने भी कृषि की बिक्री करें उनको upyantraking.in पर यंत्र / किसान / संस्था का पूर्ण विवरण जरूर अपलोड करें। साथ ही कहा गया कि जिस भी किसान को कृषि यंत्र का बिक्री करें तो उस यंत्र का ईवे बिल एवं यंत्र टेस्ट रिपोर्ट भी दिया जाय। सभी विक्रेता ट्रैक्टर, कम्बाइन हारवेस्टर एवं स्वचालित सभी शक्ति चालित कृषि यंत्रों में जी०पी०एस० सुविधा लगा होना चाहिए तभी अनुदान दिया जायेगा। समस्त कृषि यंत्र विक्रेता इनसीटू कृषि यंत्र इम्पैनेल्ट निर्माता कम्पनियों से ही विक्रय करें। इसके अतिरिक्त समस्त कृषि यंत्र विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि सभी कृषि यंत्रों पर सीरियल नं० लेजर कटिंग / इम्बोस्ड होना अनिवार्य है। कृषि यंत्रों / कृषि रक्षा उपकरणों, फार्म मशीनरी बैंक एवं कस्टम हायरिंग सेंटर के क्रय हेतु फर्मों को मूल्य का 50 प्रतिशत भुगतान का बैंक स्टेटमेन्ट कृषक के स्वयं के खाते एवं उसके रक्त संबंध के खाते से ही किया गया हो। कम्पनी द्वारा निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य या स्थानीय मूल्य से अधिक न लिया जाय तथा सभी विक्रेता अपनी फर्म के सामने कृषि यंत्रों के मूल्य का विवरण जरूर अंकित करें।
बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अवर अभियन्ता (कृषि) तथा कृषि यंत्र विक्रेता यथा- के०एम० इन्जीनियरिंग, माँ वैष्णव कम्बाईन पार्टस, दीपिका एग्रो सेन्टर, शिवाय एग्रोटेक, साईं एग्रोटेक, मां कृषि यंत्र, भगत ट्रेडर्स कम्पनी, किसान एग्रो सेन्टर, विशेन कृषि यंत्र, शंकर एग्रो एजेंसी, अवनीश ऑटो मोबाइल, विन्ध्य कन्स्ट्रक्शन आदि मौजूद रहे।

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay