दी फेस ऑफ इंडिया/बसन्त कुमार मिश्र/बरहज/देवरिया
देवरिया(सू0वि0) 26 नवंबर। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आज सोलर रूफटॉप आनग्रिड सिस्टम के स्थापना के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद के सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहें। जिनकों यह अवगत कराया गया की यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसको बड़े पैमाने पर लागू करने के लिए एवं घरेलू उपभोक्ताओं को कैसे छूट मिले और कैसे लाभ हो। इसके सन्दर्भ में गोविन्द तिवारी, परियोजना प्रभारी, यूपीनेडा देवरिया एवं अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड (डिस्काम) देवरिया एंव गौरी बाजार, ने विस्तृत रूप से जानकारी दी।
“उपभेक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ऑनग्रिड योजना सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने हेतु एम0एन0आर0ई0 भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल पोर्टल(www.solarrooftop.gov.in) पर अनिवार्य रूप से अपना अवेदन / पंजीकरण कर केन्द्रीय एवं राज्यानुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की जानकारी यूपीनेडा पोटर्ल www.upnedasolarrooftopportal.com पर जाकर की जा सकती है। जिससे लाभार्थी अपने वेण्डर (संयंत्र स्थापनकर्ता फर्म) यूपीनेडा द्वारा अधिकृत सनराइज़ एनर्जी, बी/38, नाथ नगर, देवरिया मो0-8707871419, 7765944812 का चयन उक्त पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
संयंत्र की स्थापना के उपरान्त राज्यानुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रानुदान सम्बन्धित डिस्काम (विद्युत विभाग) के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। केन्द्रानुदान के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 01 कि०वा० से 03 किoवाट0 तक रूफटॉप सोलर पावर पलांट संयंत्र पर अनुदान रू0 14588.00 प्रति कि०वा० अनुमन्य है, 03 कि०वा० से अधिक 10 कि०वा० तक संयंत्रों पर रू0 7294.00 प्रति कि०वा० अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रू0 15000.00 प्रति कि०वा० अधिकतम रू0 30000.00 का प्राविधान है। सोलर सिस्टम से प्रति किलोवाट लगभग 04 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार 01 कि0वा0 संयंत्र एक माह में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा, जिससे उपभोक्ता को 120 यूनिट बिजली का बिल कम पड़ेगा। संयंत्र पर व्यय की गयी धनराशि 3-4 वर्ष में वसूल हो जाती है।”
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों एवं इम्पैनल्ड वेन्डर को यह निर्देश दिया गया कि इस योजना का व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर उपभोक्ताओं को जागरूक करें एवं लाभ पहुचायें जिससे कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना का लाभ बिजली उपभोक्ताओं को मिल सके।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड देवरिया एवं गौरीबाजार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया एवं गौरा बरहज, इम्पैनल्ड वेण्डर सनराइज़ एनर्जी, नाथ नगर, देवरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित थे।