सिद्धार्थनगर, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खंड उसका के ग्राम डुमरिया में किसान ईश्वर देव एवं किसान श्रीमती संतोषी देवी के धान की फसल को कटवाकर उत्पादन का कराया गया औसत आंकलन जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थ नगर द्वारा तहसील नौगढ़ के विकास खण्ड उसका के ग्राम डुमरिया में किसान श्रीमती संतोषी देवी एवम ईश्वर देव के प्लॉट नम्बर 1 का 0.2661 हे0 एवं प्लॉट नम्बर 0.134 हे0 में लगे धान की फसल कटवाकर फसलोत्पादन का औसत आकलन कराया।
क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही ओलवृष्टि, अतिवृष्टि व अन्य प्रकार से फसल नुकसान व फसल बीमा की मुआवजा राशि का निर्धारण किया जाता है। क्रॉप कटिंग के दौरान मौजूद किसानों को धान की फसल नजदीक के क्रय केंद्र पर ही बेचने की सलाह दी गयी। इसके अलावा किसानों को पीएम फसल बीमा के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी बताया कि फसल बीमा योजना स्वैच्छिक कर दी गई है, परंतु किसी भी आपदा से बचने के लिए बीमा लाभकारी होता है। उन्होंने किसानों को पराली का उचित प्रबन्धन किये जाने की सलाह देते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिये इसे नही जलाने की अपील की।
क्रॉप कटिंग में समय प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, उसका श्याम मुरली मनोहर मिश्रा, दीपक, अपर सांख्यिकीय अधिकारी कृषि विभाग, ग्राम प्रधान, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम सचिव सहित तमामों ग्राम वासी मौजूद रहे।