उत्तर प्रदेश

संत गणिनाथ की जयंती शनिवार को मध्यदेशीय कांंदू व हलवाई समाज मनायेगा

प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा – सुभाष चन्द्र 

रुद्रपुर देवरिया, हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी मध्यदेशीय कान्दू वैश्य महासभा रुद्रपुर इकाई द्वारा शनिवार को परम पूज्य संत शिरोमणि कुल गुरू संत गणिनाथ महराज जी का जयंती/पूजनोत्सव समारोह श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप बहुउद्धेशीय हाल में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप मद्धेशिया चेयरमैन गौरीबाजार एवं अध्यक्षता डॉ. घनश्याम गुप्ता करेंगें। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए मद्धेशिया वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन सुभाष चन्द्र मद्धेशिया ने सभी स्वजातीय बंधुओं से उक्त जयंती समारोह में सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा की बाबा गणिनाथ गोविंद का प्रकाट्य शनिवार को हुआ था।इसलिए शादी-विवाह व मांगलिक कार्य में उनकी विशेष पूजा शनिवार को होती है, जिसे सुंदरी पूजा कहते हैं. सुंदरी पूजा में 14 देवी-देवताओं की पूजा होती है. उन्होंने कहा कि बाबा गणिनाथ वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत के समर्थक थे. समाज में प्रेम, सद्भाव, सेवा, त्याग तथा परोपकार का संदेश देते थे।

The face of Deoria Tfoi