फ्रॉड कॉल कर करके झांसा देने वाले व्यक्तियों पर दर्ज हुई एफआईआर

Updated: 27/07/2024 at 3:08 PM
1001409277

शिकायतकर्ता की शिकायत का डीएम ने लिया तत्काल संज्ञान, बीएसए और एस०एच० ओ० को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश 

 कुशीनगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राम जियावन मौर्य ने अवगत कराया है कि शिकायतकर्ता जिवन राय पुत्र आदालत राय ग्राम मुरीला हरपुर बुढवा टोला थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर का निवासी है। अपने लड़के गोपाल आर०टी०ई० (बेसिक शिक्षा अभियान पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म भरा था, प्रार्थी के लड़के के एडमिशन के लिये कल दिनांक 24.07.2024 को समय करीब 4.48 बजे शाम को मो.नं. से फोन आया कि हम लोग जिले से बोल रहे है आपके लड़के के एडमीशन के लिए फार्म व लड़के की आईडी प्रूफ लेकर आईये जब मैं जिले पर आकर आज दिनांक 25.07.2024 को फोन किया तो मुझे C.S.C. ( कामन सर्विस सेन्टर) धर्मपुर खुर्द थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर बुलाया गया। वहाँ पर काम करने वाले सुनील कुमार पुत्र चन्द्रशेखर सा० भगवानपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी  सत्येन्द्र कुमार पुत्र शारदा प्रसाद सा० साड़ी बुजुर्ग थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर द्वारा फ्राड करके मुझे झाँसा में लेकर मुझसे मेरे लड़के का आईडी प्रूफ माँगा गया तथा 2000 रुपये माँगे और कहे कि एडमीसन फार्म लेकर जाईए।

शंका होने पर शिकायतकर्ता ने उनको पैसा नहीं दिया और इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय से किया। जिसपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया दूरभाष पर फ्रॉड करने वालों व्यक्तियों से शिकायतकर्ता के बड़े भाई बन कर बात की और उसे पैसे देने हेतु बुलाया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित एसएचओ को संयुक्त रूप से टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निर्देश के क्रम में फ्राड करने वाले व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया है। सुसंगत धाराओ मे वाद पंजीकृत कर लिया गया है। 

जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि किसी भी फ्रॉड कॉल करने वालों पर विश्वास कतई ना करें। इससे आपकी धन की हानि भी हो सकती है।

आईरा प्रेस क्लब के तत्वधान जिला सूचना विभाग कार्यालय में वृक्ष रोपण का कार्यक्रम

First Published on: 27/07/2024 at 3:07 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India