छठ पर्व को लेकर डीएम व एसपी ने किया राप्ती तट का निरीक्षण

Updated: 15/11/2023 at 7:53 PM
4f038911-8c79-4388-b531-ebcfaf0b7f0d

बृजेश कुमार बांसी। छठ पर्व के मद्देनजर राप्ती नदी तट पर होने वाली व्यवस्था का जायजा मंगलवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।राप्ती नदी तट पर बने रानी मोहभक्त  लक्ष्मी स्नान घाट पर छठ पर्व पर हजारो की संख्या में पहुंचकर महिलाएं  अस्ताचलगामी व उदयीमान  सूर्य को अर्ध देती है।इस अवसर पर घाट पर काफी भीड़भाड़ रहती है।ऐसे में घाट पर आने वाली व्रती महिलाओं को किसी तरह की दुश्वारी न हो को ध्यान में रखते हुए घाट पर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।उन्होंने कहा कि नदी के तट पर बैरिकेडिंग ,साफसफाई ,नाव आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मो इदरीश पटवारी ,प्रभारी तहसीलदार राघवेंद्र पाण्डेय  ,जमील अहमद आदि उपस्थित थे।

First Published on: 15/11/2023 at 7:53 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India