हर्षोल्लास के साथ मनाया लोक आस्था का महापर्व छठ

Updated: 08/11/2024 at 5:05 PM
IMG-20241107-WA0174

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया विभिन्न छठ पूजा स्थलों का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

जनपद में लोक आस्था का महापर्व छठ पारंपरिक हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने छठ पूजा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन हेतु विशेष तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने हनुमान मंदिर सरोवर, देवरही मंदिर सरोवर, गायत्री मंदिर सरोवर एवं परमार्थी पोखरा का दौरा कर पूजा स्थलों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने छठ पूजा के पावन अवसर पर जनपदवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा स्थलों पर सुरक्षा, स्वच्छता, और चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए मेडिकल कैंप और एंबुलेंस सेवाएं भी तैनात की गई हैं। इस महापर्व में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई एवं लाइटिंग जैसी सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

जनपद में इस प्रकार की योजनाबद्ध और समर्पित व्यवस्था के चलते छठ पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो रही है। जनपद वासियों ने इस अवसर पर जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और इस पर्व में उमंग के साथ भाग लिया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी दीपेंद्रनाथ चौधरी, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, ईओ नगर पालिका संजय तिवारी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

First Published on: 08/11/2024 at 5:05 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India