द फेस ऑफ इंडिया/बसन्त कुमार मिश्र/बरहज/देवरिया
आज दिनांक 28/11/2022 दिन सोमवार को बरहज थानान्तर्गत कपरवार चौराहे पर स्थित रामजानकीमार्ग जलनिगम के समीप पानी लगने के कारण सोमवार को दिन मे ही गांव का ही एक लड़का जिसका नाम आहिल पुत्र नूरुद्दीन उम्र लगभग 10 वर्ष कपरवार पच्छिमपुरा का रहने वाला है जो कल दोपहर को आटा की चक्की पर गया हुआ था,जहां से आ रहा था। कपरवार चौराहे पर बनी पानी टंकी के समीप पहुंचा ही कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
- Advertisement -
जिससे बच्चे का पैर बुरी तरह फैक्चर हो गया। मौके पर भीड़ इक्कठा हो गयी,और ट्रक चालक को पकड़ लिए । भीड़ को इकट्ठा देखकर पुलिस भी आ गई, तथा लोगो ने ट्रक व चालक को पुलिस के हवाले कर दिये। परिजन द्वारा बच्चे को उपचार हेतु बरहज अस्पताल जाया गया।