नॉएडा, चाइल्ड लाइन १०९८ क संयुक्त तत्वाधान में हेल्थीफाई इंस्टिट्यूट ने पोषण माह के अंतर्गत ‘ हेल्थ ऑन माइक’ कार्यक्रम का आयोजन की गया।
नन्हे बच्चों ने स्वस्थ्य, स्वच्छता, कुपोषण, स्वस्थ्य आहार,तंदुरुस्ती पर आधारित रोचक कहानियों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुवात में डाक्टर डायटीशियन शीनू संजीव ने बच्चों को बताया की स्वस्थ्य जीवन के लिए स्वस्थ्य नियमों का होना बहुत ज़रूरी है।
अक्सर बच्चे पानी बहुत का पीते हैं, और उससे मिनरल्स अर्थात खनिज पदार्थ प्राप्त होते हैं।
उन्होने बताया की बहुत आवश्यक है कि स्वस्थ नियमों का भी पालन किय जाये,जैसे कि समय पर खाना,व्यायाम अर्थात कसरत करना और यह भी की की खाद्य पदार्थ में कौन स पोषक तत्त्व हैं
चाइल्ड लाइन ग्रेटर नॉएडा की निदेशिका डाक्टर माला भंडारी मेम ने बताया की आज भी देश में कुपोषण एक बड़ी समस्या है, जिससे बच्चों का जीवन जूझ रहा है।
पोषण और स्वस्थ्य जीवन पर हर बच्चे क अधिकार है।
कार्यक्रम में तीजील बेदी ने कहानी महाराज और खांसी, प्रीतिका ने सेहत का रहस्य,रिया खंडेलवाल ने कहानी जादुई आम निशि जैन ने टनल की पसंदीदा मिठाई, गुनगुन गुणनि ने स्वछता अभियान की कहानी, श्लोक गुणनि ने शेर की खाल में गधा एवं देविका कत्याल ने तीन मछलियां कहानी प्रस्तुत की।
हेअल्थीफाई की निदेशिका डाक्टर डायटीशियन शीनू संजीव एवं चाइल्ड लाइन की निदेशिका डाक्टर माला भंडारी ने सभी को पोषण माह की बधाई दी और सन्देश दिया ‘ सही पोषण देश रोशन”।
Discussion about this post