कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं की छुट्टी के लिए कोई आदेश नही- डीआईओएस।
भदोही। जिले में भले ही शीतलहर को देखते हुए कक्षा आठ तक विद्यालय को बंद करने के निर्देश कर दिया है। लेकिन कक्षा नौ से बारहवीं तक के कक्षा संचालन जनपद के कालेजों में किया जा रहा है। जबकि हकीक़त यह है कि शीतलहर की वजह से बच्चे स्कूल आते जाते समय शीतलहर से ठिठुरते हुए देखे जा रहे है। विद्यालयों में कक्षाओं के दौरान भी बच्चे ठिठुरते हुए देखे जाते है। जबकि विद्यालय संचालक विद्यालयों को इसलिए नही बंद कर रहे कि कोई सरकारी आदेश नही आया है। कुछ विद्यालयों में कक्षा नौ से बारह तक की कक्षाओं के आड़ में छोटी कक्षाओं का भी संचालन हो रहा है।
मालूम हो कि विद्यालय संचालक जिला प्रशासन के तरफ से कोई निर्देश न मिलने से विद्यालयों में कक्षा संचालित कर रहे है। यूपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर बच्चे इस शीतलहर में विद्यालय जाने पर विवश है। जबकि भदोही के जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि शीतलहर और ठंड के मद्देनजर अभी किसी तरह का आदेश नही आया है। जो शासन के तरह से आदेश होगा उस पर कार्यवाही की जायेगी। मालूम हो कि शीतलहर के मद्देनजर वाराणसी और मिर्जापुर जनपद में बारहवीं तक विद्यालय को बंद कर दिया गया जबकि भदोही में आठवीं तक विद्यालय बंद किया गया है। अभिभावक प्रवेश प्रजापति का कहना है कि जिला प्रशासन को शीतलहर को ध्यान में रखकर 12वीं तक के विद्यालय को बंद करने का निर्देश देना चाहिए। वही एक इंटर कॉलेज के संचालक ने कहा कि जब शासन प्रशासन के तरफ से निर्देश आयेगा तभी 12वीं तक की कक्षाओं में छुट्टी की जायेगी। छात्र अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि शीतलहर की वजह से विद्यालय आने जाने और कक्षाओं में भी ठंडी लगती है लेकिन परीक्षा की तैयारी की वजह से विद्यालय जाना भी जरूरी है लेकिन शीतलहर में छुट्टी हो तो बेहतर है क्योकि बच्चों को ठंडी लगने की आशंका बनी रहती है। हालांकि शासन और,प्रशासन के लोगों को जो भी उचित लगेगा उसी तरह का निर्देश देगे जिसको सभी विद्यालय संचालक मानेंगे।