Updated: 17/09/2023 at 5:21 PM

सोनाडीह /बलिया । जनपदीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कंपलेक्स बलिया स्कूल में 14 सितम्बर को हुआ कराटे प्रतियोगिता। जिसमें एमएसडी इंटर कॉलेज व दशरथ इंटर कॉलेज के कुछ बच्चे प्रतिभा किए थे। यह बच्चे अब मंडल स्तरीय से राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
बलिया जिला जनपदीय विद्यालय कराटे प्रतियोगिता सपोर्ट कंपलेक्स बलिया जिला मैं हुए प्रतियोगिता में इन बच्चों के कराटे कोच मंगलेश ने एमएसडी इंटर कॉलेज वी दशरथ इंटर कॉलेज के कुछ बच्चों को प्रतियोगिता में प्रतिभा किए थे। जिसमें अभिषेक कुमार आदर्श मिश्रा आकाश कुमार अभिषेक राजभर शुभम यादव रंजीत राजभर यह बच्चे जिला कराटे प्रतियोगिता जीतकर मंडल में प्रतिभा किया और मंडल से जीतकर राज्य स्तरीय के लिए इनका चयन हो गया है। इसकी सूचना इनको कुछ मंगलेश कुमार के द्वारा द फेस ऑफ इंडिया को दी गई।
Edited By: Pradeep Kumar maurya Pradeep Kumar
First Published on: 17/09/2023 at 5:21 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments