Noble World School के बच्चों ने यातायात नियमों को लेकर निकाली जागरूकता रैली

Updated: 06/11/2023 at 3:27 PM
Noble World School
Noble World School

देवरिया(यूपी)।
नोबल वर्ल्ड स्कूल, देवरिया के बच्चों ने सोमवार को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को लेकर जागरुकता रैली निकाली। रुकूली बच्चों ने आमलोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। यह रैली शहर के जेल रोड स्थित नोबल वर्ल्ड स्कूल से प्रारंभ होकर रुद्रपुर रोड होते हुए आई.टी.आई होते स्कूल आकर समाप्त हुआ। रैली का उद्देश्य था आमलोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरुक व सतर्क करना। इस रैली में छात्र/छात्राओं ने स्लोगन और बैनर के माध्यम से समाज के लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया। रैली में सैकड़ों से अधिक बच्चों ने अपने-अपने हाथों में अलग-अलग लिखे स्लोगन हेलमेट पहनना है जरूरी तभी रहेगी सुरक्षा पूरी, नज़र हटी दुर्घटना घटी, वाहन धीमे चलायें अपना कीमती जीवन बचाये, जानता है देश का हर एक बच्चा सबसे जरूरी सड़क सुरक्षा, खुद के जीवन को अगर है बढ़ाना हमेशा सुरक्षा नियमों को है अपनाना, वाहन नियंत्रित गति में चलाये जिम्मेदार नागरिक का फर्ज़ निभाए, दुर्घटना के तीन आधार-नशा,नींद और तेज रफ़्तार सहित अन्य स्लोगनों के साथ बच्चे दिखे।

रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर यातायात ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ने किया। इस मौके पर टीएसआई श्री सिंह ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर हम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं। कहा कि वाहन चलाते समय हर वक्त हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। आवश्यकता से अधिक तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाए। सब इंस्पेक्टर अमित पांडे ने भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर विशेष जानकारी दी। वहीं Noble World School  की प्रधानाचार्या सुषमा त्रिपाठी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा को लेकर जानकारी दी और जागरूक भी किया। कहा कि सड़क पर हमेशा अपने बाएं तरफ चलें। सड़क पार करते समय सड़क के दोनों तरफ हाथों से गाडी़ धीरे करने का इशारा करते जेब्रा क्रॉस के रास्ते सड़क पार करें। हड़बड़ी में कभी भी सड़क पार नहीं करे। जागरुक रहें व अन्य को भी जागरुक रखें।

दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और बड़ी गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। इससे सड़क दुर्घटना में कमी आएगी। विद्यालय कोर्डिनेटर राहुल चौबे ने आगत अतिथियों, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों व बच्चों को उनके सरानीय कार्यों एवं मेहनत के लिए सम्मानित किया और कहा कि इस तरह की रैली से समाज में अच्छा संदेश जाता है तथा आमजन में जागरुकता आती है। उक्त मौके पर शिवानंद मिश्रा संगीता गौतम, अंजली गुप्ता, शिम्पी राय, प्रिति तिवारी, पलक तिवारी, निशा शर्मा, पलक मिश्रा, आरुषि श्रीवास्तव, सपना सिंह सहित सभी बच्चे शामिल रहे।
First Published on: 06/11/2023 at 3:27 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India