शहनेयाज़ अहमद
- Advertisement -
स्कूल के संस्थापक रहे राजन सैमसंग का तीसरी पुण्यतिथि मनाया गया
मडियाहू , जौनपुर। स्थानीय नगर क्षेत्र के सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज स्कूल में सोमवार को बाल दिवस व स्कूल के संस्थापक रहे राजन सैमसंग का तीसरी पुण्यतिथि मनाया। स्कूल के बच्चों ने शांति का प्रतीक मशाल जलाकर जुलूस के साथ कोतवाली तिराहा से लेकर दौड़ते हुए व रंगारंग कार्यक्रम के साथ सोमवार को बाल दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण और विशिष्ट अतिथि फादर डेविड रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रधानाचार्य मिस मैरी ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह फादर डेविड मिस मैरी और स्कूल मैनेजर सिस्टर अनूपा ने पंडित जवाहरलाल नेहरु की स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर व स्कूल के संस्थापक रहे राजन सैमसंग की तीसरी पुण्यतिथि पर स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित किया इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद किया। इस बाल दिवस पर स्कूली बच्चों के साथ पूरा स्टॉफ उत्साह के साथ बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक व खेल कूद कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर बच्चों ने किया और जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
- Advertisement -
स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए सदस्यों की कलात्मक प्रस्तुति द्वारा प्रेरणा ग्रहण किया। स्कूल के प्राचार्य मिस मैरी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की सुन्दर प्रस्तुति, उनके गुणों, क्षमताओं और कलात्मकता की सराहना की। बाल दिवस पर स्कूली बच्चों को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक है,देश का भविष्य उनके हाथों में है,बच्चों को चहुंमुखी विकास के लिए काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और खेलकूद में आगे बढ़ना चाहिए। और कहा कि स्कूल के संस्थापक रहे राजन सर स्कूल के लिए और स्कूल के बच्चों के लिए बहुत कुछ किया आज हम सब लोग बहुत याद करते हैं।
इस कार्यक्रम में मौजूद रहे स्कूल मैनेजर सिस्टर अनूपा,फादर अरुल,
प्राचार्य मैरी फ्रैंक, शिक्षक नरेंद्र तिवारी, अजय मिश्रा संतोष श्रीवास्तव भास्कर दुबे राजेश दुबे मिस बबीता सिंह प्रियंका मिश्रा दिलीप सर, सैंड्रा फ्रैंक, अनम फ्रैंक, सत्य प्रकाश यादव ,मिस कंचन ,ललित सर , वीरेंद्र कुमार, आनंद सर सहित तमाम शिक्षक तथा शिक्षिकाएं विद्यालय के बच्चे, मड़ियाहूं कोतवाली परिसर के राम मिलन सिंह राजेंद्र प्रसाद, भानु यादव, कांस्टेबल ममता वह दर्जनभर पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहेl