मड़ियाहूं ,जौनपुर ।स्थानीय नगर वार्ड के भंडरियाटोला में शिवाला मंदिर के सामने स्थित मदरसा हुसैनिया के बच्चों ने सोमवार को बाल दिवस बड़े धूमधाम से मनाया ।
रंगारंग व कई तरह के कार्यक्रम बच्चों ने किया ।और बच्चों की प्रतिभा के अनुसार उनको प्राइज भी दिया गया ।वहीं पर मदरसा के बच्चों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया ।बाल दिवस पर मदरसा के बच्चों को शिक्षक -शिक्षिकाओं ने अपने जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया ।
- Advertisement -
इस कार्यक्रम में रेशमा परवीन ,महताब आलम ,साबिर अली ,नूरी सबा, मोहम्मद अरबाज ,निगार ,रोजी आदि उपस्थित रहे।