उत्तर प्रदेश

विधि पूजन के साथ मनाईं गई चित्रगुप्त जी की पूजा

श्री चित्रगुप्त सेवा समिति बांसी सिद्धार्थनगर ने कार्यालय परिसर में चित्रगुप्त पूजन एवं हवन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया। श्री चित्रगुप्त सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आज के आयोजन की अध्यक्षता श्री अजय कुमार श्रीवास्तव अज्जू ने की चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन माल्यार्पण श्री अजय श्रीवास्तव एवं जितेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। साथ ही साथ अनिल श्रीवास्तव राधेश्याम लाल श्रीवास्तव धीरज श्रीवास्तव अनिल कुमार श्रीवास्तव छितौना राजकुमार श्रीवास्तव अमर प्रकाश श्रीवास्तव रत्नेश श्रीवास्तव रूपेश अभिषेक श्रीवास्तव वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सत्येंद्र श्रीवास्तव अंकुर श्रीवास्तव विजय कुमार श्रीवास्तव राजन श्रीवास्तव भारत किशोर लाल श्रीवास्तव अनुराग श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव रोहित श्रीवास्तव शुभांशु श्रीवास्तव आदि ने आदि ने पुष्पांजलि दी श्री अजय श्रीवास्तव ने समस्त कास्ट को एकजुट होने पर जोर दिया। राजन श्रीवास्तव ने बताया कि हम साबकायतों को हर परिस्थिति में एक रहना चाहिए। श्री घनश्याम श्रीवास्तव अनिल श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखें।

पूजन कार्यक्रम के यजमान श्री रामजीलाल श्रीवास्तव और पुरोहित का दायित्व श्री गजेंद्र श्रीवास्तव उपाध्यक्ष ने संभाला। धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने कहा की कायस्टों में जोश की कमी नहीं है उन्हें जगाना पड़ता है एकता में भी कमी नहीं है एकता तो इतनी है की हर कायस्थ एक दूसरे का सहयोग करता है और करता रहेगा। आज कलम के पुजारी सिर्फ कायस्थ नहीं है बल्कि समस्त समाज के लोग करते हैं इसलिए उनका भी यह दायित्व है की वह सभी लोग श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजन अर्चन करें।

Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar