सड़क पर ही गिराया जा रहा शहर का कूड़ा, फैल रहा संक्रमण 

Updated: 17/09/2024 at 7:16 PM
1001635616

देवरिया। जनपद देवरिया में नगरपालिका के कूड़ा गाड़ियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है जिसमें इनके द्वारा शहर का कूड़ा गाड़ियों से इकट्ठा तो किया जाता है लेकिन सड़क पर ही गिरा दिया जता है जिसकी दुर्गंध से संक्रमण फैलती है। पूरा मामला शहर के सीसी रोड स्थित जीवन मार्ग सोफिया कान्वेंट स्कूल के बगल का है। आपको बता दें कि सीसी रोड एक ऐसा रोड है जो हनुमान मंदिर और राघव नगर को जोड़ता है राघव नगर शिक्षा जगत तथा हर तरह के दुकानों के लिए प्रसिद्ध है। प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में लोग समानों की खरीदारी करने या बच्चे पढ़ने के लिए आते जाते हैं।

अब बात करें नगरपालिका परिषद की कूड़ा गाड़ी कि तो इनके द्वारा प्रतिदिन सुबह सीसी रोड के अगल बगल इलाके से कचडा़ उठाई जाती है और उसे सड़क पर ही ला कर के गिरा दिया जाता है जो कि दोपहर तक यहीं पड़ा रहता है।दोपहर बाद इसे बड़ी कूड़ा गाड़ी द्वारा अन्य जगह पर ले जाया जाता है। लेकिन इसकी दुर्गंध इतनी भयानक रहती है कि यहां से गुजरने वालें लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है। यही नहीं इसी कचड़े को मवेशियों द्वारा निगल लिया जाता है जिससे उनको भी अनेकों बिमारियों का सामना करना पडता है। 

साथ ही यह कचड़ा नाली में जाकर नाली को भी जाम कर देता है जिससे नाली का पानी वहीं स्थीर हो जाता है और अन्य कई बीमारियों को दावत देता है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नगरपालिका को इसके बारे में जरूर सोचना चाहिए ताकि हम लोग किसी गंभीर संक्रमण से बच सकें। जो कचड़ा यहां भिड़ भाड़ वाले जगह पर गिराया जा रहा है उसे यहां से हटाकर गिराना चाहिए फिर वहां से बड़ी गाड़ी लाकर जहां ले जाना है वहां ले जाएं।

आकाशपति त्रिपाठी की रिपोर्ट 

First Published on: 17/09/2024 at 7:16 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India