नगर निकायों में जलभराव हुआ तो होगा उत्तरदायित्व तय:डीएम
जिलाधिकारी ने की नगर निकायों के कार्यों की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश
देवरिया : धिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त नगर निकायों के जून माह के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। यदि किसी भी नगर निकाय में नाली की सफाई न होने की वजह से जल भराव की समस्या उनके संज्ञान में आएगी, तो उत्तरदायित्व तय करते हुए सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई कागज पर नहीं जमीन पर दिखना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहे और फागिंग और एंटी लार्वा दवाओं के छिड़काव से जुड़ी गतिविधियों को रोस्टरवार संचालित करें। किसी भी नगर निकाय में यदि डेंगू का आउटब्रेक होता है तो अधिशासी अधिकारी को ही उत्तरदाई माना जाएगा। जिलाधिकारी ने सलेमपुर नगर निकाय में ओवरहेड टैंक के निर्माण से संबंधित अभिलेखों की जांच एडीएम प्रशासन को करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि समस्त एमआरएफ सेंटर क्रियाशील रहे और कूड़ों का निस्तारण छटाई करके सुनिश्चित करें।
साथ ही लोगों को गीला कूड़ा एवं सुख कूड़ा अलग-अलग संग्रहण करने के लिए जागरूक भी करें। पीएम स्वनिधि की समीक्षा में यह तथ्य सामने आया कि हेतिमपुर में 86 स्ट्रीट वेंडर क्यूआर कोड एक्टिव नहीं कर रहे हैं। डीएम ने ईओ हेतिमपुर को स्ट्रीट वेंडर को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय से बनाया जाए। किसी को अनावश्यक न दौड़ाया जाए। 1 वर्ष से बाद के आवेदनों से जुड़े लंबित प्रकरण में तहसील प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उसे बनाया जाए। समीक्षा बैठक में एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, सीआरओ जेआर चौधरी सहित समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।
देवरिया विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, 48 लोगो पर FIR दर्ज