उत्तर प्रदेश

छठ पूजा पर घाटों की साफ सफाई

बरहज। देवरिया बरहज घाटों साफ सफाई और बाजारों में खरीदारी करने में जुटे श्रद्धालु शहर से लेकर देहात लेकर छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर, लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी जोरों शोरो पर हो रही है। शुक्रवार को क्षेत्र में अनेको जगहो पर ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधियो के द्वारा तालाब, पोखरे, छोटी नदी के किनारों बने हुए छठ घाटों की साफ सफाई तथा रंगाई पुताई का कार्य किया गया और अनेको स्थानों पर श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए लाइट की भी ब्यवस्था की गयी। कई जगहों पर मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। छठ पूजा में प्रयोग की जाने वाली पूजन सामग्रियों की दुकानें क्षेत्र के अनेको बाजारों व चौराहों पर दुकानों पर सजने हुई हैं।
इस पर्व को लेकर जहा एक ओर युवा छठ घाट की साफ सफाई और साज-सज्जा के कार्य में जुट गए हैं, वहीं महिलाओं ने पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों के तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। करवा चौथ और दीपावली पर्व के बाद बाजारों में चहल-पहल का दौर एक बार फिर देखने को मिल रहा है। साल दर साल पूजन सामग्री के दामों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है। वहीं भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है। श्रद्धालुओं में छठ मैया के प्रति विश्वास समय के साथ और अधिक बढ़ता जा रहा है।
गहनो व कपड़ों की दुकानो पर भी रौनक छाई हुई है, जबकि बहुत से लोगों ने पूजन के लिए पहले ही से खरीदारी कर रखी है । इसके अलावा भी बाजारों व चौराहो पर भी भीड़भाड़ का माहौल बना रहा । बाजारो व चौराहो स्थित दुकानों में महिलाएं अपने लिए साड़ी के साथ मैचिग चूड़िया, कंगन, बिंदी व श्रृंगार से सम्बंधित अन्य चीजों की खरीदारी करने में देर शाम तक जुटी महिलायें रही।

Basant Mishra