बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत भलुअनी में स्थानीय नगर पंचायत के सभी वार्डो में शासन द्वारा श्रमदान कार्यक्रम व स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता झाड़ू रैली निकाली गई, जो नगर पंचायत कार्यालय से होते हुए प्रसिद्ध शिवमंदिर परिसर, दुर्गा मंदिर परिसर तक स्वच्छता रैली मेरा कचड़ा मेरी जिम्मेदारी नारे के साथ निकाली गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ सभी सभासदों ने झाड़ू लगाकर नगर में स्वच्छता अभियान पर जोर दिया।
नगरवासियों से अपील करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश कुमार ने कहा कि अपने अपने घरों का गिला कचड़ा नीले कूड़ेदान व सूखा कचड़ा लाल कूडेदान में ही प्रयोग करें। वही सभी सभासदो ने नगरवासियों से यह अपील किया कि घर का कचड़ा ठोस अविशिष्ट एकीकृत केंद्र पर ही डाले। इस जनजागरुकता यात्रा का समापन मंदिर के परिसरों की साफ सफाई करके हुआ। इस दौरान नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेश कुमार, सभासद गण संजीव सिंह, अंगद सिंह, शक्ति मद्धेशिया, संजय प्रसाद सभासद प्रतिनिधि, पोतन पासवान, रमेश कुमार, रविन्द्र यादव, गिरिजेश यादव आदेश कुशवाहा,सहित अरूण, शुभम त्रिपाठी,व सभी सफाई कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।