स्वच्छता ही मानव जीवन का बोध कराती हैं!

Updated: 01/10/2023 at 3:37 PM
मानव जीवन

बरहज। देवरिया  स्वच्छता से समाज परिवार एवं स्वयं का भी बोध होता है” कि वास्तव में हम मानव जीवन पाकर धन्य है स्वच्छ नगर स्वच्छ विद्यालय तभी स्वस्थ्य नगर और स्वस्थ्य विद्यालय बनेगा उक्त बातें बरहज नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता जयसवाल ने “स्वच्छता ही सेवा ” कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय जय नगर नंबर-2 पर कहीं श्रीमती जयसवाल ने कहा कि पूरे नगर में प्राथमिक विद्यालय जय नगर नंबर-2 अपनी अलग पहचान अपने अलग व्यवस्था से पूरे जिले में एक स्थान बना लिया है जिसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस बधाई के पात्र हैं आगे उन्होंने कहा कि श्री त्रिपाठी जैसे लोग ही इतिहास में अपना नाम दर्ज करते हैं इनके द्वारा बनाया गया पुस्तकालय पूरे जिले के बेसिक विद्यालय के लिए नजिर है उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से कहीं की विद्यालय को जितना भव्य बनाना चाहते है बनाये हम हर स्तर से आप का सहयोग एवं साथ देंगे वही श्रीमती श्वेता जयसवाल ने बताया कि इस विद्यालय की लाइब्रेरी के बारे में काफी सुन चुके थे हमें भी बड़ी उत्सुकता थी कि किसी प्राथमिक विद्यालय पर अपनी भव्यता लिए इतनी बड़ी लाइब्रेरी का निर्माण कर देना वास्तव में कोई दृढ़ संकल्प वाला व्यक्ति ही कर सकता है आज देख कर मानो एसा लगा कि वास्तव में यह कार्य बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी से किया गया कार्य है जिसके लिए त्रिपाठी जी बधाई के पात्र हैं।

बच्चों को संबोधित करते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने कहा कि हम कई बार इस विद्यालय पर आए लेकिन श्री त्रिपाठी के मेहनत और लगन को देख कर वास्तव में एक आत्मसंतुष्टि मिलती हैं कि अपने दायित्वों का निर्वहन कैसे किया जाता है श्री त्रिपाठी एक उत्कृष्ट उदाहरण है उन्होंने बताया कि इनके पुस्तकालय की चर्चा हम कई जगह सुने वास्तव में विद्यालय अपना परचम फहरा रहा है हम शासन द्वारा भी जहाँ हमारे सहयोग से होने वाला होगा हम इस विद्यालय के प्रति निश्चित रूप से कार्य करवाने का प्रयास करूँगा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस ने कहा कि विद्यालय में पुस्तकालय ही प्राण डाल देता है आगे उन्होंने कहा कि आज नगर के चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी महोदय का विद्यालय में आना हमारे बच्चों के लिए वरदान साबित होगा उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय अपने निपुण लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है श्री त्रिपाठी द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा निरीक्षण पुस्तिका पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक की काफी सराहना लिखा गया।

आयरन लेडी के नाम से विख्यात रजिया सुल्ताना, समाजसेवी कमाल फारूकी की बुआ नहीं रही!

Deoria News : रास्ते के विवाद में तड़तड़ाई गोलियां!

बरहज रेलवे स्टेशन स्वछता व बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर

कार्यक्रम में नगर पालिका के मनोज गुप्त ,श्रवण भर,सभासदों में राम भवन सोनकर,विकास मद्देशिया सैकड़ों लोग एवं विद्यालय की शिक्षाओं आशा यादव,मंजू देवी,अर्चना त्रिपाठी, रसोईया माला देवी मीना देवी सरिता देवी एवं सैकड़े बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस के द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया।

First Published on: 01/10/2023 at 3:37 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India