बिरेन्द्र पाण्डेय
कांग्रेस कैंप कार्यालय बरहज में कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 137वां स्थापना दिवस मनाया। ध्वजारोहण के उपरांत सभी ने पार्टी के संकल्पों को दोहराया।
मंगलवार को कैंप कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन मंसूरी की देखरेख में कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया। वक्ताओं का कहना था कि 1885 में पार्टी की स्थापना हुई थी। कांग्रेस की विचारधारा सदैव भारत के आन, बान और शान की रक्षा को कायम रखने की रही है। पार्टी सदैव लोकतांत्रिक परंपरा के मर्यादा को सजोए हुए है। स्थापना दिवस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय को पार्टी के झंडों, तोरण-पताकाओं से सजाया हुआ था। जबकि एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान रामजी गिरी, मनोज राव, भोला तिवारी, संतोष तिवारी, जितेंद्र जायसवाल, मोहम्मद खालिक, इमरान मलिक, दिनेश पासवान, सुरेंद्र कुशवाहा, संतोष यादव, इसराइल अली, मैनेजर गोंड़ आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post