उत्तर प्रदेश

हापुड़ कांड के विरोध में आंदोलन कर रहे अधिवक्ता गणों को कांग्रेसियों ने दिया समर्थन

आंदोलन के समर्थन में अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष गणों को सौंपा समर्थन पत्र

देवरिया। हापुड़ में अपने मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे अधिवक्ता संघ के लोगों पर बर्बरतापूर्ण हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश में चल रहे आंदोलन को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने कचहरी परिसर में जाकर के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार मिश्र,कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष उमेश चंद मिश्र व दी कलक्ट्रेट सेंट्रल बार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को समर्थन पत्र सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि अधिवक्ता गणों के साथ हुए अन्याय के विरुद्ध पूरी दमदारी से कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता खड़ा रहेगा।

आज भाजपा सरकार में दूसरे को न्याय दिलाने का काम करने वाले साथियों को खुद ही न्याय के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है।जब तक दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही नही हो जाती हम कांग्रेसी उनके न्याय की लड़ाई में साथ रहेंगे।इस दौरान पूर्व सांसद बहराइच कमल किशोर कमांडो,सुयश मणि त्रिपाठी, बिस्मिल्लाह लारी,मुन्ना,दीनानाथ भारती,आनंददेव गिरि, गोविंद मिश्र,नीलेश मणि त्रिपाठी, दीनदयाल यादव, समीर पांडेय, सत्यप्रकाश मणि,आलोक त्रिपाठी, राजन,मार्कण्डेय मिश्र,सुनील द्विवेदी, धर्मेन्द्र पांडेय,दयाशंकर द्विवेदी, शाकिर हुसैन,मनोज मणि, सत्यम पांडेय,प्रेमलाल भारती, शहनाज जफर,अवधेश यादव, रामप्रवेश सिंह, घनश्याम सिंह, नईम अहमद, घनश्याम तिवारी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

युवराज दत्त विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस

हिंदी दिवस का हुआ भव्य आयोजन !

Bhagavan Upadhyay

Share
Published by
Bhagavan Upadhyay