उत्तर प्रदेश

नवरात्र के प्रथम दिन जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की लगी भीड़

बरहज। देवरिया  नवरात्र के प्रथम दिन जगह-जगह मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई श्रद्धालु सुबह से लेकर दोपहर तक माता के दर्शन और पूजन का क्रम करते रहे स्थानीय श्री चंडी माता मंदिर पर सुबह से श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा ।चुनरी नारियल पूरा अगरबत्ती प्रसाद के साथ भक्तों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने ढंग से माता का पूजन अर्चन किया मंदिर के व्यवस्थापक पंडित विनय मिश्रा ने बताया कि श्री चंडी माता मंदिर अति प्राचीन है माता अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती रहती हैं मंदिर पर दीपक बाबा पंचू बाबा जो निरंतर माता की सेवा में रहते हैं आने जाने वाले भक्तों की सुविधाओं को ध्यान में रखा माता के मंदिर पर प्रातः काल कलश स्थापना की गई जिसमें आलोक प्रकाश गौड़ ,अर्जुन यादव, विदेशी निषाद, उर्मिला मिश्रा ने कलश स्थापना कर पूजा अर्चन किया। पूजन आचार्य ओंकार नाथ तिवारी ने संपन्न कराया।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra