बरहज संवादाता की रिपोर्ट
बरहज- तहसील बरहज जनपद देवरिया। गैस सिलेंडर चोरी किए हुए तीन अभियुक्तों का दोषी पाए जाने पर बरहज थाना द्वारा दोषियों का चालान किया गया। सिलेंडर की चोरी की यह घटना 7/8 मार्च 2022की बताई जा रही है। अभियुक्त कमलेश( पुत्र )स्वर्गीय वर्गीय भरोसा प्रसाद, चंद्र भूषण प्रसाद( पुत्र) नींबू लाल, सोहन प्रसाद (पुत्र) अच्छेलाल नंदना वार्ड पश्चिमी। 23 मार्च 2022 को गैस सिलेंडर सहित गिरफ्तारी के बाद धारा 380-के तहत गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
Discussion about this post