सलेमपुर में होगा संविधान महोत्सव व मेले का आयोजन- दाना पानी ट्रस्ट
भारतीय संविधान महोत्सव व मेले का आयोजन 26 नवंबर से सलेमपुर जमुआ नंबर दो निकट न्यू विद्युत उपकेंद्र के सामने होना है जो कि 28 नवंबर तक चलेगा इसकी जानकारी दाना पानी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीषा गौतम ने दी खास बातचीत में श्रीमती गौतम ने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षण
1000 सँविधान वितरण
मेले/प्रदर्शनी का आयोजन
सांस्कृतिक लोकनृत्य/गीत
सँविधान ज्ञान प्रतियोगिता
वाद विवाद प्रतियोगिता
साहित्य मेला/प्रदर्शनी
निःशुल्क दवा/जाँच केन्द्र
सँविधान विषयक संगोष्ठी
सांस्कृतिक सन्ध्या आयोजन
जुडो/कराटे/स्वरक्षा प्रदर्शन
ताइक्वांडो/योग प्रदर्शनी
हस्तकला प्रदर्शनी
मेधावी छात्र/छात्राओ का सम्मान समारोह सामाजिक कार्यकर्ताओ का सम्मान समारोह है ।
उन्होंने लोगों से यह अपील भी की कि आप सभी सपरिवार व मित्रों के साथ आयोजन में जरूर पहुंचे ।
Discussion about this post