बरहज संवाददाता की रिपोर्ट
लार-लार थाना क्षेत्र जनपद देवरिया स्थानीय नगर पंचायत वार्ड कोइरीटोला (पूरब पोखरा) निवासी नाहिद कमर पुत्री डॉक्टर कमरुज्जमा उर्फ क्यू जेड लारी की बेटी नाहिद कमर ने ( राष्ट्रीय पात्रता में सह प्रवेश परीक्षा) में सफलता हासिल की नाहिद कमर की प्रारंभिक शिक्षा शहजाद जफर मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल लार से एवं हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा बरहज से प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के बाद से ही नाहिद कमर नीट की परीक्षा की तैयारी में लगी थी नाहिद कमर ने अपनी योग्यता के अनुसार इस नीट की परीक्षा में 720 अंकों में से 99.17 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया जनरल कैटेगरी में 12534 वी रैंक प्राप्त की। नीट की परीक्षा में सफलता के बाद नाहिद कमर की ख्वाहिश एक सफल बाल रोग विशेषज्ञ बनने की है। अपनी इन सभी सफलता का श्रेय गोरखपुर मंडल क्षेत्र में बड़हलगंज स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात अपने पति डॉक्टर एजाज अहमद एवं अपने पिता डॉक्टर कमरुज्जमा लारी और घर के अन्य सदस्यों को भी बताती हैं माता शहनाज बानो अपनी बेटी की इस कामयाबी पर काफी गर्व महसूस कर रही हैं नाहिद कमर की इस सफलता पर हाशिम लारी, सेराज ,आसिफ लारी, सेरा, मेराज लारी, फैयाज अहमद, एवं नाहिद कमर के ससुराल वालों ने उनकी इस कामयाबी पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी।
Discussion about this post