उत्तर प्रदेश

फूड प्वाइजनिंग के शिकार से एक छात्र की मौत

देवरिया: देवरिया के राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज मेहरौना में दूषित भोजन खाने से बीमार हुए 60 बच्चों में से एक छात्र शिवम कुमार यादव ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना 7 अगस्त 2024 को लगभग 10:00 बजे हुई। शिवम की उम्र लगभग 12 वर्ष थी और वह महाराजगंज जिले के रामनगर गांव का निवासी था। उसके पिता का नाम सदानंद यादव है। मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे शिवम यादव कक्षा छह निवासी रामनगर फरेंदा जिला महराजगंज को कंपकपी होने के साथ ही तेज बुखार व उल्टी होने लगी। उसके बाद उसे सामान्य वार्ड से पीआइसीयू में शिफ्ट किया गया। वहां हालत और बिगड़ गई

सावन मास में बाबा भोलेनाथ के साथ मां पार्वती की पूजा से होते हैं सभी कष्ट दूर – आचार्य अजय शुक्ल

हालत में सुधार ना देखते हुए जिसके बाद बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। रात भर उपचार किया गया। सुबह करीब 11 बजे हालत और खराब हो गई। उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं छात्र की मृत्यु पर कॉलेज प्रशासन ने गहरा दुख व्यक्त किया है, और साथ ही साथ बच्चों के इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है वही मृतक के परिजनों और अन्य बीमार बच्चों के माता-पिता ने प्रशासन से न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और बच्चा इस तरह की घटना का शिकार न हो।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi