उत्तर प्रदेश

बरहज में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शक्ति रसोई का हुआ शुभारंभ।

बरहज। देवरिया  बरहज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शक्ति रसोई के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में शक्ति रसोई का शुभ आरंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा शाका मिश्र रहे।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने किया कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मुखिया नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीबों के लिए इस कार्यक्रम का को चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से गरीबो को लाभ मिलेगा तथा देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऐसे ऐसे तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसका सीधा लाभ गरीबों को हो।

कार्यक्रम को उपजिला अधिकारी अवधेश निगम, ने संबोधित करते हुए कहा कि इस नगर पालिका में इसके पहले भी मैं निशुल्क शिक्षा देने वाले आयोजन में भी मैं मौजूद था।  नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जयसवाल द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम  करके गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि निःशुल्क कोचिंग सेंटर में 300 से ऊपर के बच्चे बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्ण पांडेय ,श्याम सुंदर जायसवाल, जोखन प्रसाद, मनोज गुप्ता, श्रवण कुमार, अनूप शाह, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार, महेश यादव ,नगर पालिका के सभासद एवं नगर के गण मान्य लोगों के साथ साथ आम जनमानस भी रहे मौजूद ।

Basant Mishra