Deendayal Upadhyaya Gorakhpur University
बरहज । देवरिया दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 जुलाई 2023 से प्रारंभ हो रही है स्थानीय बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहज देवरिया परीक्षा केंद्र पर लार, मेहरौना, सलेमपुर, सोनाडी, नेमा, पिंडी, भरौली, तेलिया कला, सहित 10 महाविद्यालयों के 1500 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए महाविद्यालय संकल्पित है परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल अथवा इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं ले जा सकेगा।
महाविद्यालय परिसर के अंदर केवल उन्हीं परीक्षार्थियों को परीक्षा में आने की अनुमति होगी जिनके पास प्रवेश पत्र होगा प्रवेश पत्र और इनके अतिरिक्त विद्यार्थी के पास कुछ भी नहीं होना चाहिए यदि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास अनुचित साधन प्रयोग की कोई सामग्री प्राप्त होती है तो तत्काल रस्टिकेट किया जाएगा सभी परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे पहले महाविद्यालय के पूर्वी गेट से प्रवेश पत्र दिखाकर अपने निर्धारित कक्ष मे सीट पर बैठकर परीक्षा देंगे परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रोफेसर अजय कुमार मिश्र, डॉ. विनीत पांडेय, और डॉ. अभी कल शर्मा, को सहायक केंद्र अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है इस आशय की जानकारी केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने अपनी विज्ञप्ति में ये जानकारी दी है।