श्रद्धांजलि सभा में माधव बाबू की प्रतिमा लगाने की मांग

Updated: 19/08/2023 at 7:15 PM
माधव बाबू
दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर। जनसंघ और भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रथम अध्यक्ष रहे स्व. माधव प्रसाद त्रिपाठी उर्फ माधव बाबू की पुण्यतिथि पर शनिवार को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा भी की। इस मौके पर उनकी प्रतिमा स्थापना के लिए सांसद को पत्र लिखकर मांग की गई है। 

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य डॉ. एके झा की अध्यक्षता में बांसी क्षेत्र के निवासी, भाजपा के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व एमएलसी स्वॅ. माधव प्रसाद त्रिपाठी के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य ने कहा कि स्व. माधव बाबू जैसी सादगी व राजनीति में शुचिता अब कम ही देखने को मिलती है। यही कारण रहा कि उन्हें एक भारतीय दार्शनिक, समाजशास्त्री , इतिहासकार और राजनीतिक वैज्ञानिक भी कहा जाता था।

वह भारतीय जनसंघ के सबसे महत्वपूर्ण नेताओं में से एक थे और उन्होंने पार्टी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कहा कि उन्होंने संसद सदस्य, विधान परिषद सदस्य और विधानसभा सदस्य तक सफर तय किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान सभा में विपक्ष के नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया।

प्राचार्य ने बताया कि पुण्य तिथि के अवसर पर मेडिकल कॉलेज परिसर में माधव बाबू की आदमकद प्रतिमा लगवाने के लिए सांसद जगदंबिका पाल को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है। इस मौके पर सह आचार्य डॉ. नौशाद खां समेत अरविंद सिंह, अभिलेष श्रीवास्तव, राघवेंद्र द्विवेदी, अगम श्रीवास्तव, श्रीश श्रीवास्तव, ऋषभ खन्ना आदि उपस्थित रहे।

 

First Published on: 19/08/2023 at 7:15 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India