डेंगू से बचाव के लिए करें जागरूक- डीएम 

Updated: 12/08/2024 at 7:58 PM
Dengue prevention

देवरिया।  राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया। इसके साथ ही नगर पालिका व मलेरिया विभाग की टीम ने अबुबकर नगर वार्ड में घर-घर लार्वा सर्वे, सोर्स रीडक्शन, एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। नगर पंचायतों में डेंगू जागरूकता गतिविधियां कराई गई। 

इस दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि 12 से 18 अगस्त तक डेंगू जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। नगर, कस्बों, गांवों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड कहीं भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने दें। इसके अलावा टायर की दुकानों, नारियल पानी के फेके गए गोले को निगरानी करके साफ सफाई कराएं। लोगों को जागरूक करें, ताकि किसी भी दशा में यह बीमारी जिले में उत्पन्न न होने पाए। उन्होंने ने कहा कि नगर से लेकर गांवों तक जहां पानी इकट्ठा हो रहा है वहां फॉगिंग की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत व नगर पालिका आपस में समन्वय बनाकर सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में अध्यापकों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को डेंगू से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए ।

सीएम ने देहरादून में पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित आभार एवं संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज सम्बद्ध जिला चिकित्सालय में 20 बेड और सभी सीएचसी पर पांच बेड का वार्ड तैयार किया गया है। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल कालेज सहित सभी सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवाओं के साथ डेंगू की जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा गया है। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है, जो नवंबर तक क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें डेंगू के प्रति जागरूक करेंगे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है।

इस दौरान नोडल अधिकारी वेक्टर बार्न डिजिज कंट्रोल प्रोग्राम डॉ हरेंद्र कुमार, नगर पालिका ईओ संजय तिवारी, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

First Published on: 12/08/2024 at 7:58 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India