बिरेन्द्र पाण्डेय
भागलपुर, देवरिया ( TFOI ) पंपिंग सेट की चपेट में आने से एक किशोरी की बुधवार को दर्दनाक मौत हो गई। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के डुमरिया लाला की कुसहा टोला निवासी यशवंत चौहान की बड़ी बेटी सुंदरी चौहान (9) दोपहर गांव से दक्षिण धान की रोपाई के लिए पानी चल रहे पंपिंग सेट पर पानी पीने गई। पानी पीने के दौरान सुंदरी के बाल पंपिंग सेट की चपेट में आने से फंस गए और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने दो बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता यशवंत चौहान विदेश ओमान में रहते हैं। घर पर मां गीता देवी ,दादी राधा एवं छोटी बहन फुंगी रहती हैं। दादा बृदानंद मंदबुद्धि के है। सुंदरी खुखुन्दू स्थित एक प्राइवेट स्कूल में में पढ़ती थी।
Discussion about this post